Header Ads

लवली कहाँ है

लवली हमारे बीच से चली गई. ब्लागरों के लाख माना करने के बाद भी लवली ने अपनी घोषणा के अनुरूप संचिका को मौत दे दी। किसी को इससे दुःख हो या न हो लेकिन मुझे बहुत दुःख हुआ है, क्योंकि उसके ब्लॉग संचिका एवं भुजंग डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम को लगातार देखता एवं पढता था. साँपों की पहेली के कारण मैंने उसका इंटरव्यू भी लेने की बात की थी। लेकिन उसने मना कर दिया था. उसके मना करने से मुझे कुछ पल के लिए कड़वाहट महसूस हुआ था, लेकिन उसके ब्लॉग से जुड़ गया था. आज जब संचिका को खोला तो मन आहत हुआ, क्योंकि संचिका खुला ही नहीं. लेकिन राहत देने वाली बात यह थी कि भुजंग खुल रहा था और उम्मीद है कि लवली भुजंग को बंद नहीं करेगी. हमेशा कि तरह पहेली पूछेगी.
नोट : कल लवली को रोकने के लिए कई ब्लागरों ने प्रयास किया, लेकिन आज किसी ने उसे खोजा तक नहीं। आख़िर क्यों। कहाँ गई ब्लागरों की संवेदना.

7 comments

Udan Tashtari said...

खोजा भई!! ब्लोग तो खुल नहीं रहा.

वैसे तो नितांत निजी निर्णय है उसका. होना भी चाहिये.
ह्
हम आप बस निवेदन ही कर सकते हैं.

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

अन्धेरे के विरुध्द यह प्रकाश की लडा ई है,
सन्देह के विरुध्द यह विश्वास की लडाई है।
सन्दर्भो को जरा ठीक से समझ ले,
रावण के विरुध्द यह लवली की लडाई है।
लव इज गोन ?

सुजाता said...

हाँलाकि यह अच्छा नही हुआ पर फिर भी मै लवली को इस मायने मे परिपक्व मानती हूँ ,वे जानती हैं दुनिया हर ओर ऐसी ही है ,इसलिए इसे पलायन नही मानती ,उनके अपने कारण होंगे , वे जो फैसला लेंगी उसका हमें सम्मान करना चाहिये ,साथ ही यह भी देखना चाहिये कि ब्लॉगर के रूप मे हिन्दी के लोग कहीं दूसरों के जीवन मे ताक झांक तो नही कर रहे?

Tarun said...

हमें तो ये खबर आपके ब्लोग से ही पता चल रही है, चलिये शुक्र है भुजंग तो है, आशा है वो वापस आयेंगी लेकिन इस का कारण किसी को पता है क्या।

seema gupta said...

" very sad to read abt lovely and her blog........why she did it, i dont know, but hope she will come back soon.....lovely jeeeee ap sun rheen hain na pls dont disheartn every one and be back.."

Regards

L.Goswami said...

मैं कही नही गई..यही हूँ ..ब्लोग्गरों की संवेदना और स्नेह ही है जिसने मुझे अपना फैसला बदलने पर मजबूर किया..और मंथन जी मन में किसी प्रकार की कड़वाहट न रखें जिस दिन सर्प वाले ब्लॉग पर १०० पोस्ट लिख लुंगी तो जरुर साक्षात्कार दे दूंगी.और हाँ लडाई नही थी थोडी गलतफहमी थी जो दूर हो गई है.आपने मुझे याद रखा बहुत धन्यवाद.

Jimmy said...

hmmmmmmmm aacha post hai yar


Shyari Is Here Visit Jauru Karo Ji

http://www.discobhangra.com/shayari/sad-shayri/

Etc...........

Partner : ManthanMedia.com. Theme images by Maliketh. Powered by Blogger.